VIDEO: Amitabh Bachchan का ये हमशक्ल कोविड-19 मरीजों के बीच बांट रहा है खुशियां
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के हमशक्ल शशिकांत पेडवाल अपने मजेदार और कॉमिक अंदाज के चलते लोगों के बीच काफी चर्चा में आ गए हैं. हुबहू बिग बी जैसे दिखने वाले शशिकांत कोरोना काल में इस महामारी से जूझ रहे लोगों को हंसाकर उनके बीच सकारात्मक ऊर्जा फैलाते दिखाई दे रहे हैं.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के हमशक्ल शशिकांत पेडवाल (Shashikant Pedwal) अपने मजेदार और कॉमिक अंदाज के चलते लोगों के बीच काफी चर्चा में आ गए हैं. हुबहू बिग बी जैसे दिखने वाले शशिकांत कोरोना काल में इस महामारी से जूझ रहे लोगों को हंसाकर उनके बीच सकारात्मक ऊर्जा फैलाते दिखाई दे रहे हैं. वो वीडियो कॉल के जरिए कोरोना से जूझ रहे मरीजों से बात कर रहे हैं और उन्हें एंटरटेन कर रहे हैं.
शशिकांत असल में एक टीचर हैं जो पिछले 12 साल से अमिताभ बच्चन की स्टेज पर नकल करते हैं. उनके अंदाज और स्टाइल को देखकर लोग उन्हें बिग बी की कार्बन कॉपी समझते हैं. वो अक्सर अपने इस अंदाज को अपने सामाजिक कार्यों में भी इस्तेमाल अक्र्ते हैं. पुणे के रहने वाले शशिकांत ने महामारी के इस दौर में कोरोना मरीजों के बीच खुशियां बांटने का बीड़ा उठाया है. इस तरह से वो मरीजों को तनाव से दूर रखकर उनकी बीमारी का ख्याल उनके दिल से निकाल देते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि पहले तो कई प्राइवेट अस्पतालों ने मरीजों को एंटरटेन करने की उनकी इच्छा को अस्वीकार कर दिया. पेडवाल ने कहा, "मैंने फैसला किया कि मैं सरकार अस्पताल जाकर लोगों का मनोरंजन करूंगा लेकिन उसमें भी समय लगा क्योंकि मुझे किसी कर्मचारी की जरुरत थी जो मुझे वहां मरीजों से मिलने में मदद करे."
अपने वर्चुअल इंटरेक्शन के दौरान पेडवाल अमिताभ बच्चन के डायलॉग्स, उनकी कविताएं दोहराते हुए लोगों को मोटीवेट करते हैं. अपने अंदाज में वो बिग बी को कुछ इस तरह से ढाल लेते हैं कि किसी के लिए भी ये यकीन कर पाना मुश्किल होता है कि वो असली अमिताभ बच्चन नहीं हैं.