Amitabh Bachchan ने भारतीय क्रिकेटर्स के बेटियों के साथ बनाई भविष्य की महिला टीम, दिलचस्प लिस्ट की शेयर

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर उन तमाम क्रिकेटर्स के नाम लिखे हैं जिनकी बेटियां है. जिसमें विराट और धोनी की बेटी भी शामिल है. इस लिस्ट को शेयर करने के साथ बिग बी ने इसे भविष्य की महिला टीम इंडिया करार दिया है.

अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Facebook)

हाल ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिता बने हैं. उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)  ने 11 जनवरी को बेटी को जन्म दिया. जैसे ही ये गुड न्यूज सामने आई सोशल मीडिया पर बधाईयों का सिलसिला चल पड़ा. हर कोई विराट और अनुष्का को बधाई देता दिखाई दिया. इस खबर के बाद महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी एक खास अंदाज में रियेक्ट किया हैं. दरअसल अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर उन तमाम क्रिकेटर्स के नाम लिखे हैं जिनकी बेटियां है. जिसमें विराट और धोनी की बेटी भी शामिल है. इस लिस्ट को शेयर करने के साथ बिग बी ने इसे भविष्य की महिला टीम इंडिया करार दिया है. इसके साथ ही सवाल पूछा है कि क्या धोनी की बेटी कैप्टन होगी?

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर 13 खिलाड़ियों के नाम लिखे जो लड़की के पिता है. इस लिस्ट में सुरेश रैना, गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी, आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, पुजारा, रिद्धिमान साहा, हरभजन सिंह, टी नटराजन, उमेश यादव, विराट कोहली का नाम लिखा. जबकि धोनी के बेटी को कप्तान बनाए जाने का सवाल भी पूछा.

बिग बी के इस ट्वीट को देखने के बाद तमाम लोग इसपर कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं. जबकि इसे जमकर रिट्वीट भी किया जा रहा है. आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन क्रिकेट के बड़े दीवाने हैं. वो क्रिकेट से जुड़ी खबरों पर आए दिन रियेक्ट करते रहते हैं.

Share Now

\