कोरोना से जूझ रहे अमिताभ बच्चन को धर्मेंद्र ने भेजा संदेश, ट्वीट में दिखी जय और वीरू की दोस्ती
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल में अपना उपचार करा रहे हैं. उनकी तबीयत को लेकर उन्हें लाखों फैंस और शुभचिंतक चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जाने के बाद मुंबई के नानावटी अस्पताल (Nanavati Hospital) में अपना उपचार करा रहे हैं. उनकी तबीयत को लेकर उन्हें लाखों फैंस और शुभचिंतक चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. मनोरंजन जगत से भी कई सारे लोगों ने बिग बी के बेहतर स्वास्थ की दुआएं की. अब उनके अजीज दोस्त और वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने भी सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखकर उनके सलामती की दुआ की है.
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ फोटो पोस्ट करते हुए ट्विटर पर अपने उन सभी चाहनेवालों का धन्यवाद किया था जिन्होंने उनके लिए प्रार्थनाएं की थी. उनके इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा,"जल्दी घर आ जाओ....काम करो ना...लव यू ऑल. जीते रहो."
ये भी पढ़ें: COVID 19: अस्पताल में एडमिट अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर एक बार फिर सभी का किया धन्यवाद
धम्रेंद्र के कमेंट से पता चलता है कि वो भी बिग बी को जल्द ही काम पर लौटते देखना चाहते हैं. मीडिया में आई रिपोर्ट्स में बताया गया कि अमिताभ बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन की तबीयत पहले से काफी बेहतर है और इसमें सुधर भी हो रहा है.
वहीं शुक्रवार की रात को स्वास्थ संबंधित शिकायतों के चलते ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी सेहत भी अब स्थिर है.