कोरोना टीकाकरण शुरू होने पर अमिताभ बच्चन ने जताई खुशी, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Twitter)

भारत द्वारा कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुक्रवार को शुरू हो गया है. इस टीकाकरण अभियान के बाद बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि देश जल्द ही कोविड-19 से मुक्त हो जाएगा. भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने इस महीने की शुरुआत में सीरम संस्थान द्वारा तैयार ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके 'कोविडशील्ड' और भारत बायोटेक द्वारा विकसित स्वदेशी टीके 'कोवैक्सीन' के आपात स्थिति में सीमित इस्तेमाल को मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद टीकाकरण अभियान शुरू हो गया.

अमिताभ बच्चन ने टीकाकरण का अभियान की शुरआत की ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा, "यह गर्व का क्षण था जब हमने भारत को पोलियो मुक्त बनाया; जब हम भारत को कोविड-19 मुक्त बनाते हैं तो यह एक क्षण के लिए हमें गर्व होगा. जय हिंद ." भारत की जनता पोलिया की तरह ही कोरोना वायरस को भी जड़ से उखाड़ फेंकेगी. यह भी पढ़े: World Hindi Day 2021: अमिताभ बच्चन ने विश्व हिंदी दिवस पर कलात्मक अंदाज में फैंस को दी शुभकामनाएं, शेयर की ये Photos

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन फिल्म अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे. इस फिल्म में अमिताभ के अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी होंगे. इसके अलावा सैराट फेम नागराज मंजुले निर्देशित फिल्म 'झुंड' में नजर आएंगे.