Lockdown: अमिताभ बच्चन ने बताया लॉकडाउन के बाद ऐसा होगा इंसानों का हाल, कहा- जब दरवाजें खुलेंगे तब...

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने एक नए ब्लॉग पोस्ट में इंसानों की तुलना पिंजरे में कैद जानवरों से की है. उन्होंने यह भी कहा है कि एक बार लॉकडाउन की यह अवधि समाप्त हो जाने के बाद हमें घर से बाहर निकलने में झिझक होगी.

अमिताभ बच्चन (Image Credit: Twitter)

मुंबई: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने एक नए ब्लॉग पोस्ट में इंसानों की तुलना पिंजरे में कैद जानवरों से की है. उन्होंने यह भी कहा है कि एक बार लॉकडाउन की यह अवधि समाप्त हो जाने के बाद हमें घर से बाहर निकलने में झिझक होगी. उन्होंने लिखा, "घर से काम करने की इस प्रक्रिया का नतीजा बेहद संतोषप्रद होने वाला है और जब वह दिन आएगा, जिस दिन दरवाजें खुलेंगी, बाहर कदम रखें या न रखें, इस बारे में एक हिचकिचाहट होगी. सालों से कैद एक जानवर के पिंजरे के दरवाजे को अचानक खोल दें और उसकी प्रतिक्रिया देखें..उसे बाहर निकलने में एक झिझक महसूस होगी, वह उसकी देखभाल करने वाले को बड़ी अचरज भरी निगाहों से देखेगा..क्या..मतलब मैं सच में बाहर निकल सकता हूं..सच में?"

उन्होंने आगे लिखा, "हम भी उसी अवस्था में हैं..हम सभी..हम में से अधिकतर लोगों में इसकी शुरूआत हो भी चुकी है.." यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन बनना चाहते हैं देश के प्रधानमंत्री? फैन के सवाल का बिग बी ने दिया ये ऐसा जवाब

उन्होंने तनाव के इस माहौल को थोड़ा हल्का करते हुए मौजूदा हालात पर थोड़ा चुटकी लेते हुए आगे लिखा, "अच्छा एक और बात तय है, इन दिनों, जब फोन आए, तो यह भी नहीं कहा जा सकता कि साहब घर में नहीं है.."

Share Now

\