अपनी इस फिल्म के डायरेक्टर को अमिताभ बच्चन ने कहा पागल
यह बात तो हम सब जानते हैं कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया जिसके बारे में जानकर आपको काफी हैरानी होगी. इस ट्वीट में अमिताभ ने अपनी एक फिल्म के डायरेक्टर को सोशल मीडिया पर ही 'मैड' कह दिया.
यह बात तो हम सब जानते हैं कि अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन वे अपने फेसबुक, ट्विटर और इन्स्टाग्राम अकाउंट पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं. बिग बी के पोस्ट्स की वजह से उनको कई दफा ट्रोल भी किया जा चुका है. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ट्वीट किया जिसके बारे में जानकर आपको काफी हैरानी होगी. इस ट्वीट में अमिताभ ने अपनी एक फिल्म के डायरेक्टर को सोशल मीडिया पर ही 'मैड' कह दिया.
हम सुजॉय घोष की बात कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन उनकी फिल्म 'बदला' में अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. सुजॉय घोष ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर लिखा था कि, "इस बात से कुछ फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने तैयार है, अपने शूट के लिए आप कभी भी तैयार नहीं होते." इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा कि, "ओह, इसके लिए धन्यवाद, मेरे लंदन से ग्लासगो पहुंचने से पहले ही मैं अपनी वापिस जाने की टिकट बुक कर रहा हूं. मुझे हमेशा से पता था कि आप पागल हो और आज अपने इसे साबित कर दिया."
अमिताभ के ट्वीट का जवाब देते हुए सुजॉय ने लिखा कि, "सर, हम पार्टी की शुरुआत करने के लिए आपका इंतजार कर रहे हैं."
आपको बता दें कि फिल्म 'बदला' में अमिताभ बच्चन के अलावा अभिनेत्री तापसी पन्नू भी नजर आएंगी. सुजॉय घोष इससे पहले 'कहानी' और 'कहानी-2' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.