कोरोना के खिलाफ अजय देवगन ने लोगों को किया मोटीवेट, कहा- हम उठेंगे, ठीक होंगे और जीतेंगे
अजय देवगन (Photo Credits: Instagram)

कोरोनावायरस महामारी के बीच अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) इस बात को लेकर निश्चिंत हैं कि दुनिया एक बार फिर से ठीक होकर उठ खड़ी होगी. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर इस पॉजिटिव मैसेज को साझा किया. उन्होंने अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा, "हम उठेंगे, ठीक होंगे और जीत हासिल करेंगे! हैशटैगगुडवाइव्स हैशटैगस्टेसेफ." उनके इस संदेश को लोगों ने खूब पसंद किया.

पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर ईमोजी से प्रशंसकों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. अभिनय की बात करें, तो अजय ने नए वेब शो 'लाल बाजार' के ट्रेलर में अपनी आवाज दी है. इस बीच, साल 2017 में आई उनकी कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल अगेन' पहली ऐसी बॉलीवुड फिल्म होगी, जिसे न्यूजीलैंड में दोबारा रिलीज किया जाएगा. यह भी पढ़े: अजय देवगन एक बार फिर बनने जा रहे हैं योद्धा, डायरेक्टर राजामौली की फिल्म RRR में दिखाई देगा जलवा

 

View this post on Instagram

 

We’ll rise, heal & conquer! #GoodVibes #StaySafe

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "न्यूजीलैंड सरकार ने सिनेमाघरों में गोलमाल अगेन को फिर से जारी करने का फैसला लिया है. कोविड के बाद ये सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म होगी. गोलमाल अगेन के साथ 25 जून को वहां के थिएटर्स खुल रहे हैं. किसी ने सही ही कहा है - 'द शो मस्ट गो ऑन."'