Ali Abbas Zafar Wedding Photos: अली अब्बास जफर ने गुपचुप तरीके से रचाई शादी, पत्नी संग फोटो की शेयर
अली ने अपने शादी की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. जिसमें वो पत्नी के साथ खूबसूरत अंदाज में पोज देते दिखाई दे रहे हैं. अली अब्बास ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने दिल की बात लिखी है.
बॉलीवुड के नामी फिल्ममेकर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. अली अब्बास ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. अली अब्बास ने शादी की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है. अली ने अपने शादी की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. जिसमें वो पत्नी के साथ खूबसूरत अंदाज में पोज देते दिखाई दे रहे हैं. अली अब्बास ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने दिल की बात लिखी है.
अली अब्बास और उनकी पत्नी तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रहें हैं. जानकारी के मुताबिक अली अब्बास ने राघवेंद्र राठौड़ की डिजाइन की हुई शेरवानी पहनी जबकि वहीं उनकी पत्नी ने तरुण तेहलियानी की डिजाइन की हुई ड्रेस में नजर आई. मीडिया रिपोर्ट की माने तो अली की पत्नी का नाम अलिसिया है. दोनों ने 3 जनवरी को देहरादून में निकाह किया. जिसमें बेहद ही कम लोग शामिल हुए थे. आप भी देखिए अली अब्बास जफ़र के शादी की तस्वीरें.
अली अब्बास जफ़र ने जैसे ही शादी की तस्वीरें पोस्ट की उन्हें बॉलीवुड से तमाम लोग बधाई देने में जुट गए.
बता दें कि अली अब्बास जफर ने 'टाइगर जिंदा है', 'भारत', 'सुल्तान', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'गुंडे' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है. जबकि उनके डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज तांडव भी रिलीज होने जा रही है.