Akshay Kumar Tests Positive For Covid-19: क्या मड आइलैंड में मौजूद रामसेतु के सेट को किया जाएगा ध्वस्त?

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग फिलहाल के लिए रोक दी गई हैं. अक्षय के कोरोना संक्रमित होने के बाद फिल्म एक डायरेक्टर अभिषेक संग बाकी कलाकार भी कोरोना टेस्ट कराने जा रहे हैं.

अक्षय कुमार (Image Credit: Twitter)

रविवार सुबह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सभी को बताया कि वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. अक्षय अपनी फिल्म रामसेतु की शूटिंग कर रहे थे. लेकिन अक्षय कुमार के कोरोना संक्रमित होने के बाद फिल्म की शूटिंग पर मुश्किल के बादल मंडराने लगे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग फिलहाल के लिए रोक दी गई हैं. अक्षय के कोरोना संक्रमित होने के बाद फिल्म एक डायरेक्टर अभिषेक संग बाकी कलाकार भी कोरोना टेस्ट कराने जा रहे हैं.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर मुताबिक रामसेतु की शूटिंग 9 अप्रैल तक होनी थी. जिसका बड़ा सेटअप मड आइलैंड में तैयार किया गया है. जबकि फिल्म की टीम को मुंबई से बाहर शूट के लिए जाना था. लेकिन अब लगता है कि पूरी टीम अपने शेड्यूल पर दोबारा काम करना होगा.

इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नाडिज और नुसरत भरूचा भी नजर आने जा रहीं हैं. आज सुबह जब अक्षय कोरोना संक्रमित पाए गए. तो उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी सभी के साथ शेयर की. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आप सभी को बताना चाहूंगा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी नियमों का पालन करते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. फ़िलहाल घर पर क्वारंटीन हूं और सभी जरूरी मेडिकल केयर ले रहा हूं. मैं अपील करता हूं कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं अपना टेस्ट करवाएं. जल्द ही एक्शन में वापस लौंटूंगा.

 

Share Now

\