Laxmii: अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी ने बनाया रिकॉर्ड, डिजनी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म को मिली बड़ी ओपनिंग
अक्षय की ये हॉरर कॉमेडी फिल्म वैसे तो इम्प्रेस करने में कामयाब नहीं रही लेकिन बड़ी ओपनिंग पाने में इसने बाजी जरूर मार ली है.
9 सितंबर को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फ़िल्म लक्ष्मी (लक्ष्मी) डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स से बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं. बावजूद इसके दर्शकों के बीच इसके जबरदस्त रिस्पांस को देखते हुए फ़िल्म ने इस प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक डिजनी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म को बड़ी ओपनिंग मिली है. जो बेशक मेकर्स के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. वो भूत पकड़ने वाले अली के रोल में हैं. अक्षय की ये हॉरर कॉमेडी फिल्म वैसे तो इम्प्रेस करने में कामयाब नहीं रही लेकिन बड़ी ओपनिंग पाने में इसने बाजी जरूर मार ली है.
इस कामयाबी पर बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि 'मैं लक्ष्मी को मिले रिस्पांस से बेहद खुश हूं. ये जानकार कि लक्ष्मी के रिलीज होते पूरे देश में लोगों ने डिजनी प्लस हॉटस्टार का रुख किया. कौन रिकॉर्ड तोड़ना पसंद नहीं करता है. कोई इस अनुभव को साझा नहीं कर सकता है.' यह भी पढ़े: Laxmii Full Movie Leaked On Torrent For Free Download: रिलीज के साथ लीक हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’, फ्री में HD क्वालिटी डाउनलोड कर रहें लोग
आपको बता दे कि अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की इस फिल्म का नाम पहले लक्ष्मी बम था. लेकिन विरोध के चलते मेकर्स ने इसका नाम बदल कर लक्ष्मी कर दिया. ये तमिल की हिट फिल्म कंचना 2 की रीमेक हैं. पहले ये फिल्म 22 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी रिलीज डेट भी पीछे टल गई. जिसके बाद मेकर्स ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया. जहां फिल्म ने अपने नाम रिकॉर्ड बना लिया है.
Tags
संबंधित खबरें
ISPL T10 2025 Season 2 Team Names and Owners List: 26 जनवरी को होगा भारतीय स्ट्रीट प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न का आगाज, यहां जानें की टीमों के नाम और मालिकों के बारे में पूरी डिटेल्स
Bhooth Bangla Posters: अक्षय कुमार ने अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी 'भूत बंगला' के पोस्टर किए शेयर, प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को होगी रिलीज (View Posters)
Ajay Devgn निर्देशित फिल्म में Vicky Kaushal, अक्षय कुमार के साथ करेंगे धमाल, नई एक्शन-कॉमेडी पर काम शुरू
VIDEO: मुंबई में बॉलीवुड सितारों ने डाला वोट, अक्षय कुमार और सोनू सूद समेत इन एक्टर्स ने किया मतदान
\