Akshay Kumar: 20 साल से अक्षय कुमार के जवाब का इंतजार कर रही थी फैन, एक्टर ने जन्मदिन पर मैसेज भेजकर दिया सरप्राइज
बॉलीवुड फिल्म और इसके कलाकरों को पॉपुलैरिटी देश और दुनियाभर में फैली हुई है. अक्सर फैंस अपने चेहेते बॉलीवुड सितारे से मिलने और उनसे बातचीत करने के सपने देखते हैं.
Akshay Kumar wishes female fan Happy Birthday: बॉलीवुड फिल्म और इसके कलाकरों को पॉपुलैरिटी देश और दुनियाभर में फैली हुई है. अक्सर फैंस अपने चेहेते बॉलीवुड सितारे से मिलने और उनसे बातचीत करने के सपने देखते हैं. अपने लाखों फैंस से मिल पाना इन सितारों के लिए भी मुश्किल होता है लेकिन ये भी अपने चाहनेवालों को खुश करने का मौका नहीं गंवाते. हाल ही में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी कुछ ऐसा ही किया.
पिछले 20 साल से अक्षय के जवाब का इंतजार कर रही उनकी महिला फैन को आखिरकार एक्टर का जवाब मिला. वो भी उनके जन्मदिन के मौके पर. अक्षय से ट्वीट करते हुए देबश्री नाम की उनकी फैन ने ट्विटर पर लिखा, "डियर अक्षय कुमार सर...काफी वक्त बीत चूका...लगभग 20 साल...इसकी शुरुआत हुई आपके घर के पति पर पत्र लिखने से लेकर और अब मैं ट्विटर पर हूं भी सिर्फ आपकी वजह से. उम्मीद है आप मेरे मन में आपके प्रति अपार प्रेम को समझेंगे और आज मुझे विश करेंगे. प्लीज. आज मेरा जन्मदिन है."
इसके जवाब में अक्षय ने लिखा, "आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाई प्यारी देबश्री. आपकी सभी मनोकामना पूर्ण हो और उम्मीद है इसे पढ़कर तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आएगी. हमेशा प्रेम और प्रार्थना."
बात करें वर्कफ्रंट की तो अक्षय जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी, अतरंगी रे और लक्ष्मी बम में नजर आएंगे. कोरोना लॉकडाउन के दौरान अक्षय अपने योगदान और सामाजिक कार्यों को लेकर काफी चर्चा में थे.