Kannappa Trailer Launch Cancelled: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के चलते अक्षय कुमार और विष्णु मंचू ने 'कन्नप्पा' का ट्रेलर लॉन्च किया रद्द

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और साउथ स्टार विष्णु मंचू ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कन्नप्पा' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रद्द कर दिया है. यह कार्यक्रम 13 जून को इंदौर में होने वाला था, लेकिन 12 जून को अहमदाबाद में हुए दर्दनाक एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद इसे स्थगित करने का फैसला लिया गया.

Kannappa Poster - Akshay Kumar (Photo Credits: X)

Kannappa Trailer Launch Cancelled: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और साउथ स्टार विष्णु मंचू ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कन्नप्पा' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रद्द कर दिया है. यह कार्यक्रम 13 जून को इंदौर में होने वाला था, लेकिन 12 जून को अहमदाबाद में हुए दर्दनाक एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद इसे स्थगित करने का फैसला लिया गया. ETimes की रिपोर्ट के अनुसार, यह निर्णय पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए लिया गया है. दोनों सितारों ने एकजुट होकर इस निर्णय में मानवीय संवेदनाओं को प्राथमिकता दी है.

फिल्म 'कन्नप्पा' पहले से ही फैंस के बीच चर्चा में है और इसके ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. हालांकि, मौजूदा हालात को देखते हुए मेकर्स ने सही समय का इंतजार करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि यह ट्रेलर लॉन्च एक बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाना था, जिसमें मीडिया और फैंस की भारी मौजूदगी तय थी. लेकिन इस दुखद हादसे के चलते अब कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के चलते 'कन्नप्पा' का ट्रेलर लॉन्च हुआ रद्द:

फिलहाल नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन यह स्पष्ट है कि अक्षय कुमार और विष्णु मंचू ने संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए एक सराहनीय कदम उठाया है.

Share Now

\