'मिशन मंगल' नहीं बल्कि पहले ये था अक्षय कुमार की फिल्म का टाइटल, इस वजह से बदल दिया गया नाम
अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर और गानें पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी उस्तुक है. अब फिल्म के टाइटल को लेकर एक दिलचस्प रिपोर्ट सामने आई है
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर और गानें पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी उस्तुक है. अब फिल्म के टाइटल को लेकर एक दिलचस्प रिपोर्ट सामने आई है. बताया जा रहा है कि फिल्म का नाम पहले 'मंगल महिला मंडल' था मगर बाद में इसे बदल दिया गया था. अक्षय ने फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान इस बात का खुलासा किया.
अक्षय कुमार ने बताया कि फिल्म में उनके, शरमन जोशी और बाकी मेल कास्ट के होने की वजह से फिल्म का पहला टाइटल खारिज कर दिया गया. इसके बाद फिल्म का टाइटल बदलकर 'मिशन मंगल' रख दिया गया. हाल ही में फिल्म का दूसरा ट्रेलर बंगाली, मराठी, गुजराती, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज किया गया था. दूसरा ट्रेलर भी फैन्स को खूब पसंद आया है.
यह भी पढ़ें:- 'मिशन मंगल' की मराठी वर्जन को लेकर विवाद, क्या मनसे की धमकी से डर जाएंगे अक्षय कुमार?
बता दें कि फिल्म 'मिशन मंगल' में विद्या बालन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा और नित्या मेनन जैसे कलाकार भी अहल रोल में है. फिल्म का डायरेक्शन एस शंकर ने किया है. फिल्म का क्लैश जॉन अब्राहम की बाटला हाउस के साथ होगा. पिछले साल भी 15 अगस्त पर अक्षय कुमार की 'गोल्ड' और जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते' की टक्कर हुई थी. दोनी ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था.