अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन, तीन दिन में किया इतने करोड़ का बिजनेस

अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने पहले दिन तकरीबन 29 करोड़ का बिजनेस किया था. दूसरे दिन भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 17.28 करोड़ बटोरे थे. अब फिल्म के तीसरे दिन की कमाई के आकड़ें भी सामने आ चुके हैं

फिल्म 'मिशन मंगल' के कुछ सीन्स (Image Credits: YouTube)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. क्रिटिक्स ने फिल्म की जमकर प्रशंसा की थी. साथ ही फिल्म दर्शकों को भी खूब पसंद आ रही है. फिल्म ने पहले दिन तकरीबन 29 करोड़ का बिजनेस किया था. दूसरे दिन भी फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 17.28 करोड़ बटोरे थे. अब फिल्म के तीसरे दिन की कमाई के आकड़ें भी सामने आ चुके हैं. फिल्म ने शनिवार को 23.58 करोड़ का कलेक्शन किया है.

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इन आकड़ों की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि, "मिशन मंगल की कमाई में तीसरे दिन जबरदस्त उछाल आया. मेट्रो और टियर-2 शहरों में फिल्म बेहतर प्रदर्शन कर रही है. मास सर्किट के बिजनेस में भी उछाल देखने को मिला." अभी तक अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 70.02 करोड़ का बिजनेस कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें:- 'मिशन मंगल' नहीं बल्कि पहले ये था अक्षय कुमार की फिल्म का टाइटल, इस वजह से बदल दिया गया नाम

आपको बता दें कि फिल्म 'मिशन मंगल' में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, निथ्या मेनन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा और शरमन जोशी जैसे सितारे भी अहम रोल में है. जगन शक्ति ने फिल्म का निर्देशन किया है. लेटेस्टली हिंदी ने फिल्म को 3.5 स्टार्स के साथ रेट किया था.

Share Now

\