100 करोड़ के करीब पहुंचा अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' का बिजनेस, जॉन अब्राहम की 'बाटला हाउस' ने कमाए इतने करोड़

अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. तीन दिन में ही इस फिल्म ने 70 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था. अब फिल्म के चौथे दिन की कमाई के आकड़ें भी सामने आ चुके हैं.

'मिशन मंगल' और 'बाटला हाउस' के पोस्टर्स (Photo Credits: Instagram)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. तीन दिन में ही इस फिल्म ने 70 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था. अब फिल्म के चौथे दिन की कमाई के आकड़ें भी सामने आ चुके हैं. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रविवार को तकरीबन 27 करोड़ का बिजनेस किया है. इस आकड़े के अनुसार फिल्म अभी तक कुल मिलाकर 97 करोड़ की कमाई कर चुकी है. मिशन मंगल को ऑडियंस और क्रिटिक्स द्वारा भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी.

15 अगस्त के अवसर पर 'मिशन मंगल' के साथ जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'बाटला हाउस' (Batla House) भी रिलीज हुई थी. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने रविवार को 11.50 -12 करोड़ का कलेक्शन किया है. क्लैश के बावजूद फिल्म 47 करोड़ का बिजनेस करने में सफल हुई है.

यह भी पढ़ें:- अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन, तीन दिन में किया इतने करोड़ का बिजनेस

आपको बता दें कि फिल्म 'मिशन मंगल' में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, सोनाक्षी सिन्हा, निथ्या मेनन और शरमन जोशी भी अहम रोल में है. जगन शक्ति ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म 'बाटला हाउस' की बात करें तो इसमें मृणाल ठाकुर और रवि किशन जैसे सितारे भी अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी ने किया है. अब देखने वाली बात होगी कि दोनों फिल्में वीकडेज पर कैसा प्रदर्शन करती है.

Share Now

\