कोरोना का असर: ओड़िशा में सब्जी बेचकर गुजारा कर रहे हैं अक्षय कुमार के 'सूर्यवंशी' को-स्टार कार्तिक साहू
कोरोना के इस दौर में फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले कलाकार और अन्य लोगों को भी काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा है. अब ओड़िशा के रहने वाले बॉलीवुड एक्टर कार्तिक साहू को लेकर भी कुछ ऐसी ही खबर सामने आ रही है.
कोरोना (Corona) के इस दौर में फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले कलाकार और अन्य लोगों को भी काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा है. अब ओड़िशा के रहने वाले बॉलीवुड एक्टर कार्तिक साहू (Kartik Sahu) को लेकर भी कुछ ऐसी ही खबर सामने आ रही है. एक तरफ जहां शूटिंग का काम दोबारा शुरू हो चूका है वहीं कार्तिक को अब भी अपना गुजारा करने के लिए सब्जियां बेचनी पड़ रही है.
ओड़िशा के गरदपुर ब्लॉक के केंद्रापरा में रहने वाले साही ने मीडिया को बताया कि 17 साल की उम्र में वो फिल्मों में काम पाने के लिए मुंबई में आए थे. कई साल तक फिल्मी सितारों के लिए बॉडीगार्ड की तरह काम करने के बाद 2018 में कुछ फिल्मों में काम मिलने लगा.
वो अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर समेत अन्य हस्तियों के लिए भी बतौर बॉडीगार्ड काम कर चुके हैं. एएनआई से बातचीत में उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' में एक फाइट सीक्वेंस के लिए उन्होंने काम किया है.
जयपुर में ये फाइट सीक्वेंस शूट करने के बाद साहू दोबारा ओड़िशा लौट आए थे. इसके बाद से ही उनके पास कोई काम नहीं था और वो अपने बचत के पैसों से अपना गुजारा कर रहे थे. 4 महीने तक बेरोजगार रहने और मेडिकल इमरजेंसी के चलते उनका पैसा खत्म हो गया.
काम पाने के लिए वो भुवनेश्वर भी गए थे लेकिन वहां भी उन्हें असलता मिली. अंत में उन्हें सब्जियां बेचकर अपना गुजरा करना पड़ा. हालांकि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति सामान्य होगी और उन्हें काम मिलने लगेगा.