अक्षय कुमार ने फिल्म 'बेल बॉटम' की टीम के साथ शेयर किया ये फोटो, अगले महीने शुरू करेंगे शूटिंग
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने आज अपनी आनेवाली फिल्म 'बेल बॉटम' का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें वो फिल्म की कास्ट के साथ नजर आ रहे हैं. अक्षय ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि अगले महीने वो इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं.
Akshay Kumar Bell Bottom: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने आज अपनी आनेवाली फिल्म 'बेल बॉटम' का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें वो फिल्म की कास्ट के साथ नजर आ रहे हैं. अक्षय ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि अगले महीने वो इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. मेकर्स इस फिल्म को 2 अप्रैल, 2020 को रिलीज करना चाहते हैं और इस स्पाई थ्रिलर फिल्म का निर्देशन रंजित तिवारी ने किया है.
अक्षय ने फिल्म की टीम के साथ ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें वो लारा दत्ता, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और निर्देशक रंजित तिवारी नजर आ रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होने जा रही है. बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस महामारी (Pandemic Corona) के बीच ये पहली भारतीय फिल्म होगी जो विदेशी लोकेशन पर शूट की जाएगी. इस फिल्म की शूटिंग यूनाइटेड किंगडम में की जाएगी. ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में अक्षय कुमार की नासिक यात्रा को लेकर विवाद, एक्टर ने अब पेश की ये सफाई
सत्य घटनाओं पर आधारित, बेल बॉटम की कहानी 1980 के दशक में सेट की जाएगी. इस फिल्म में भारत के कुछ अनजान हीरोज की कहानी को पेश की जाएगी. फिल्म की कहानी को असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखा है. फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी ने किया है.