Dimple Kapadia के काम से बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं दामाद Akshay Kumar, Christopher Nolan का पत्र शेयर कर जताया सम्मान

क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म 'टेनेट' शुक्रवार को भारत में रिलीज कर दी गई. इस अवसर पर एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया जिन्होंने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है, उन्हें निर्देशक क्रिस्टोफर नोलान की ओर से बेहद स्पेशल पत्र मिला.

डिंपल कपाड़िया, क्रिस्टोफर नोलन, उनका पत्र और अक्षय कुमार (Photo Credits: Twitter/ Instagram)

क्रिस्टोफर नोलान (Christopher Nolan) की फिल्म 'टेनेट' (Tenet) शुक्रवार को भारत में रिलीज कर दी गई. इस अवसर पर एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) जिन्होंने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है, उन्हें निर्देशक क्रिस्टोफर नोलान की ओर से बेहद स्पेशल पत्र मिला. इस बात पर खुशी व्यक्त करते हुए उनके दामाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया पर उनके प्रति अपने सम्मान को व्यक्त किया है. अक्षय ने कहा कि उन्हें अपनी सासू मां (डिंपल कपाड़िया) पर बेहद गर्व है

अक्षय ने निर्देशक का लैटर ट्वीट करते हुए लिखा, "क्रिस्टोफर नोलान ने अपनी फिल्म की रिलीज के मौके पर डिंपल कपाड़िया को ये खास पत्र लिखा है. फिल्म 'टेनेट' में उनके जादू को देखकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है. मैं आप से और भला और कितना खुश होऊं मां."

ये भी पढ़ें: Dimple Kapadia on Movie Tenet: ‘टेनेट’ में काम करते हुए आखिरकार मुझे खुद पर विश्वास हुआ : डिंपल कपाड़िया

क्रिस्टोफर नोलान ने अपने पत्र में डिंपल के काम की जमकर तारीफ करते हुए उनका धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उन्होंने प्रिया के किरदार को जीवित किया है वो देखना बेहद लाजवाब था.

हाल ही में क्रिस्टोफर नोलान ने एक वीडियो मैसेज के जरिए अपने भारतीय फैंस को संबोधित किया और कहा कि मुंबई में डिंपल कपाड़िया के साथ शूट करना काफी मजेदार था और यहां उनका काफी बढ़िया समय बीता है.

Share Now

\