अक्षय कुमार ने चेन्नई में ट्रांसजेंडरों के लिए घर बनवाने में की मदद, डेढ़ करोड़ रुपए का दिया दान
फिल्म लक्ष्मी बम में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी भी दिखाई देंगी. इस फिल्म का निर्देशन भी राघव लॉरेंस कर रहे हैं. जिन्होंने इसके ओरिगनल फिल्म को डायरेक्ट किया था.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ना सिर्फ अपनी फिल्मों से सोशल मैसेज देते हैं बल्कि सोशल कॉज (Social Cause) में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. ऐसे में अब अक्षय कुमार ने अब ट्रांसजेंडरों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. अक्षय ने चेन्नई में ट्रांसजेंडरों (Transgender) के लिए पहली बार बन रहे घर के लिए 1.5 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. इस बात की जानकारी खुद लक्ष्मी बम के डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने सोशल मीडिया के जरिए दी.
राघव लॉरेंस ने फेसबुक पर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अक्षय कुमार सर ने चेन्नई में पहली बार ट्रांसजेंडरों के लिए बन रहे घर के निर्माण के लिए 1.5 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. फिल्म लक्ष्मी बम के शूट के समय मैंने अक्षय कुमार से ट्रांसजेंडर के घर के बारे में बातें की थी. जिसके बाद अक्षय सर ने बिना कुछ कहे ही 1.5 करोड़ रुपए के दान का ऐलान कर दिया. उनके इस सपोर्ट का हम सभी धन्यवाद करते हैं.
बात अगर फिल्म लक्ष्मी बम की करे तो फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी भी दिखाई देंगी. इस फिल्म का निर्देशन भी राघव लॉरेंस कर रहे हैं. जिन्होंने इसके ओरिगनल फिल्म को डायरेक्ट किया था. ये फिल्म 5 जून 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर सलमान खान की फिल्म राधे से होगी.