Akshay Kumar ने LOC के पास स्कूल निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए किए दान

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के बांदीपुर जिले के LOC के पास मौजूद तुलैल गांव में स्कूल निर्माण के लिए अक्षय ने 1 करोड़ की भारी रकम दान की. जिससे वहां के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.

अक्षय कुमार (Photo Credits: Instagram)

गुरूवार को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने BSF के जवानों के साथ मुलाकात की. इस दौरान खिलाड़ी कुमार का मस्ती भरा अंदाज भी देखने को मिला. उन्होंने ना केवल जवानों संग मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया बल्कि उनके साथ वो जमकर नाचते भी दिखाई दिए. इतना ही अक्षय ने अपने इस दौरे के दौरान एक नेक काम के लिए 1 करोड़ की राशि भी दान दी. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के बांदीपुर जिले के LOC के पास मौजूद तुलैल गांव में स्कूल निर्माण के लिए अक्षय ने 1 करोड़ की भारी रकम दान की. जिससे वहां के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई.

दरअसल कल अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी मुलाकात की तस्वीरें शेयर की और लिखा, "भारत की सीमा की रक्षा कर रहे बहादुर बीएसएफ (BSF) के जवानों के साथ आज यादगार दिन बिताया. यहां आना हमेशा से एक सुखद अनुभव रहा है...इन रियल लाइफ हीरोज से मुलाकात की. मेरा दिल केवल सम्मान से भर गया है."

वैसे ये पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार ने इस तरह दरियादिली दिखाई है. कोरोना महामारी के दौरान पीएम और सीएम फंड के साथ वो गरीबों की मदद के लिए कई करोड़ रुपए डोनेट कर चुके हैं.

Share Now

\