Raksha Bandhan Trailer Review: भाई-बहन के प्यार को दर्शाता है अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की इल फिल्म का ट्रेलर
आनंद एल राय द्वारा डायरेक्टेड रक्षा बंधन में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर प्रमुख भूमिका में हैं. यह फिल्म जी स्टूडियोज, कलर येलो प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनी है. फिल्म 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
Raksha Bandhan Trailer Review: अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर एक बार फिर साथ आ चुके हैं. आज इनकी आगामी फिल्म रक्षा बंधन का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें भूमि, अक्षय की गर्लफ्रेंड के रूप में नजर आईं. साथ ही भूमि के पिता शादी की जल्दबाजी में दिखे. पर अक्षय कुमार पहले अपनी बहनों की शादी कराना चाहते हैं.
ट्रेलर में भाई-बहन के प्यार को बाखूबी दिखाया गया है. एक भाई अपनी शादी से पहले अपनी बहनों की शादी कराना चाहता है. ट्रेलर में दिखाया गया कि आज भी दहेज के कारण शादियां कितनी मुश्किल है. यह एक फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म है जो रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज हो रही है. फिल्म का ट्रेलर इंट्रेस्टिंग है, उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल होगी.
अक्षय कुमार और भूमि इससे पहले 2017 में रिलीज हुई फिल्म टॉयलेट-एक प्रेम कथा में साथ में नजर आ चुके हैं. दर्शकों को बड़े पर्दे पर यह जोड़ी पसंद आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कारोबार किया था. उम्मीद की जा सकती है, कि रक्षा बंधन में भी दर्शको को यह जोड़ी पसंद आएगी.
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे हाल ही में यशराज की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में नजर आए थे. इस फिल्म को ऑडियंस से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. रक्षा बंधन के बाद अक्षय राम सेतु में नजर आएंगे.