Ajay Devgn-Sanjay Dutt स्टारर 'Bhuj: The Pride of India' ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज
अजय देवगन अभिनीत युद्ध एक्शन फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' स्वतंत्रता दिवस से पहले 13 अगस्त को डिजिटल रूप से रिलीज होगी. फिल्म का मोशन पोस्टर मंगलवार को जारी किया गया जबकि ट्रेलर 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा.
![Ajay Devgn-Sanjay Dutt स्टारर 'Bhuj: The Pride of India' ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/07/Bhuj-The-Pride-of-India.jpg)
Bhuj The Pride of India Release Date: अजय देवगन (Ajay Devgn) अभिनीत युद्ध एक्शन फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' स्वतंत्रता दिवस से पहले 13 अगस्त को डिजिटल रूप से रिलीज होगी. फिल्म का मोशन पोस्टर मंगलवार को जारी किया गया जबकि ट्रेलर 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा.
देवगन ने इस खबर की घोषणा करते हुए ट्वीट किया, "1971 अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई. भुज द प्राइडऑफइंडिया 13 अगस्त को केवल डिजनी हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है."
अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क, नोरा फतेही और शरद केलकर की महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं. 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' अभिषेक दुधैया, रमन कुमार, रितेश शाह और पूजा भावोरिया द्वारा लिखी गई है और यह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 13 अगस्त को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Tags
संबंधित खबरें
रणवीर सिंह का आदित्य धर की फिल्म ‘Dhurandhar’ से फर्स्ट लुक हुआ लीक, अक्षय खन्ना और आर माधवन भी प्रमुख भूमिकाओं में आएंगे नजर (View Pics)
Vaastav 3: ‘वास्तव 3’ की तैयारी में जुटे संजय दत्त और महेश मांजरेकर, आइकॉनिक गैंगस्टर ड्रामा की जल्द हो सकती है वापसी
Azaad Review: 'आजाद' की इमोशनल जर्नी ने छुआ दिल, मगर निर्देशन और स्क्रीनप्ले ने किया निराश!
Bollywood Movies Releasing January 2025: 'इमरजेंसी' से लेकर 'देवा' तक, जनवरी 2025 में रिलीज़ होने वाली बड़ी बॉलीवुड फिल्मों की पूरी सूची
\