अजय देवगन की फिल्म तानाजी का तीसरा गाना ‘घमंड कर’ हुआ रिलीज, सुनकर जोश से भर जाएंगे आप

इस फिल्म से अजय देवगन और सैफ अली खान पूरे 13 साल बाद एक साथ दोबारा दिखाई देने जा रहे हैं. फिल्म के इस ट्रेलर में भी अजय देवगन और सैफ अली खान के लड़ाई देखने को मिल रही है.

अजय देवगन की फिल्म तानाजी का तीसरा गाना ‘घमंड कर’ हुआ रिलीज, सुनकर जोश से भर जाएंगे आप
घमंड कर (Image Credit: Instagram)

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) का एक और नया गाना सामने आ चुका है. घमंड कर नाम के गाने की धुन बेहद शानदार है. जिसे सुनने के बाद कोई भी जोश से भर जाए. इस गाने में अजय देवगन और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बीच जंग बेहद ही शानदार तरीके से दिखाया गया. इस गाने सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने अपनी आवाज से सजाया है. जबकि म्यूजिक दिया सचेत परंपरा ने. जबकि बोल लिखे है अनिल वर्मा ने.

बात अगर अजय देवगन की इस फिल्म की करे ये मुगलों पर मराठों की सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी है. कैसे कोंढाणा का किल्ला जीतने के लिए मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे (Tanaji Malusare) ने अपने जान की बाजी लगा दी थी. इस महान वीर गाथा को अजय देवगन अपनी इस फिल्म से बयान करने जा रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन संग उनकी पत्नी काजोल ही नजर आएंगी जो फिल्म में उनकी पत्नी का रोल निभाती दिखाई देंगी. आप भी देखिए फिल्म का ये खास गाना.

इस फिल्म से अजय देवगन और सैफ अली खान पूरे 13 साल बाद एक साथ दोबारा दिखाई देने जा रहे हैं. फिल्म के इस ट्रेलर में भी अजय देवगन और सैफ अली खान के लड़ाई देखने को मिल रही है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है ओम राउत ने. ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होगी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर दीपिका पादुकोण की छपाक से होगी.


संबंधित खबरें

Maa: माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म 'मां' में काजोल का दिखा जबरदस्त अवतार, 27 जून को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)

Shah Rukh Khan, Ajay Devgn, Tiger Shroff के खिलाफ शिकायत, विमल पान मसाला एड को लेकर जयपुर उपभोक्ता फोरम ने भेजा नोटिस!

Pan Masala Advertisement: शाहरुख, अजय देवगन, और टाइगर श्रॉफ की बढ़ी मुश्किलें! जयपुर कंज्यूमर फोरम ने पान मसाला विज्ञापन मामले में भेजा नोटिस

Drishyam 3: अजय देवगन फिर बनेंगे विजय सालगांवकर, 'दृश्यम 3' की शूटिंग अगस्त में होगी शुरू

\