बॉलीवुड के सिंघम यानी अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपने पापा वीरू देवगन (Veeru Devgan) की पूण्यतिथि पर भावुक होकर ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें अजय ने पापा के साथ अपनी करियर के शुरुआती दौर से लेकर बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस का सिंघम बनने तक की तस्वीरों को ब्लैक इन वाइट में शेयर किया है. साथ ही उन्होंने अपनी पापा की याद में संदेश भी लिखा है.
अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन 27 मई 2019 में हुआ था. वे लंबे समय से बीमार थे. पिता की डेथ एनिवर्सरी पर अजय ने भावुक होकर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा," प्रिय पिताजी, पूरे एक साल बीत गए आपको गुजरे हुए. फिर भी ऐसा महसूस होता है कि आप हमारे साथ ही हो,शांत, देखभाल करने वाला, सुरक्षात्मक; आपकी उपस्थिति हमेशा के लिए आश्वस्त है." यह भी पढ़े: मजदूरों के मसीहा सोनू सूद को मिली अजय देवगन की शाबासी, सिंघम एक्टर ने ट्वीट करके कही ये खास बात
Dear Dad, it’s a year since you left. However, I can feel you beside me—quiet, caring, protective; your presence is forever reassuring 🙏 pic.twitter.com/A8aYyF70bV
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 27, 2020
अजय अपने पिता से बेहद करीबी थे. बता दें कि वीरू देवगन बॉलीवुड के जाने माने स्टंट डायेक्टर थे. उन्होंने फिल्मों में एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम किया था. उन्होंने 80 से भी ज्यादा फिल्मों में बतौर स्टंट डायरेक्टर काम किया था.