दिल्ली में Ajay Devgn संग हुई मारपीट वाले वीडियो पर अब अभिनेता ने खुद तोड़ी चुप्पी, बताई सच्चाई
कल जैसे ही वीडियो वायरल होने लगा उसके बाद अजय देवगन की टीम की तरफ से एक बयान जारी किया गया. जिसमें बताया गया कि अजय देवगन ने पिछले 14 महीने से कही की भी यात्रा नहीं की है.
कल सोशल मीडिया पर तब अचानक हल्ला मच गया जब एक मारपीट वाले वीडियो में अजय देवगन (Ajay Devgn) के होने का दावा किया जाने लगा. इस वीडियो में किसी भी शख्स का चेहरा अच्छी तरह से नजर नहीं आ रहा है. लेकिन हाव भाव के आधार पर अंदाजा लगाया गया कि इस वीडियो में अजय देवगन शामिल है और उनके साथ मारपीट हुई है. हालांकि लेटेस्टली ने अपने फैक्ट चेक में ये साफ कर दिया कि इस वीडियो में अजय देवगन नहीं थे. बल्कि दिल्ली में मौजूद एक पब के बाहर हुई लड़ाई में कुछ वीआईपी शामिल थे.
लेकिन अब अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी सफाई दी हैं और इस वीडियो को गलत बताया है. अजय देवगन ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे जैसे दिखने वाला कोई शख्स मुश्किल में पड़ गया था. मेरे पास इससे जुड़े कॉल आ रहे हैं. सिर्फ साफ करना चाहता हूं कि मैंने कही भी यात्रा नहीं की है. मेरे किसी भी विवाद में होने की खबरें पूरी तरह से गलत है. होली मुबारक.
आपको बता दे कि कल जैसे ही वीडियो वायरल होने लगा उसके बाद अजय देवगन की टीम की तरफ से एक बयान जारी किया गया. जिसमें बताया गया कि अजय देवगन ने पिछले 14 महीने से कही की भी यात्रा नहीं की है. वो आखिरी बार अपनी फिल्म तान्हाजी को प्रमोट करने दिल्ली गए थे. लॉकडाउन खुलने के बाद से अजय देवगन मैदान, मेडे और गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग मुंबई में ही कर रहे हैं.