मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) जल्द ही भारतीय फुटबॉल पर आधारित निर्देशक अमित शर्मा (Amit Sharma) की फिल्म 'मैदान' (Maidan) की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. सोमवार की सुबह अजय ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर साझा किया, जिसपर फुटबॉल बना था और लिखा था, 'भारतीय फुटबॉल का स्वर्णिम युग 1952-1962.'
पोस्टर के कैप्शन में अजय ने लिखा, "आज से 'मैदान' शुरू." अमित शर्मा की यह फिल्म प्रसिद्ध पूर्व खिलाड़ी सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जो 1950 में 1963 में अपनी मृत्यु तक एक भारतीय फुटबॉल कोच और भारतीय राष्ट्रीय टीम के प्रबंधक भी थे.
#maidaankicksoff today! pic.twitter.com/hbkzd727rh
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 19, 2019
यह भी पढ़ें : 10वीं बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे अजय देवगन और काजोल?
उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार माना जाता है. फिल्म में नेशनल अवार्ड विजेता कीर्ति सुरेश भी हैं. फिल्म की प्रस्तुती जी स्टूडियो और बोनी कपूर करेंगे. यह फिल्म आने वाले साल में रिलीज हो सकती है