TikTok पर छाई ऐश्वर्या राय बच्चन की एक और हमशक्ल, वायरल वीडियो देख हर कोई हो रहा है हैरान
शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर अम्मुज अमृता नाम की एक महिला के वीडियो काफी तेजी वायरल हो रहे. जो भी अम्मुज के वीडियो को देख रहा है वो इन्हें ऐश्वर्या की ज़ेरॉक्स कॉपी बता रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की तारीफ में आज भी जितने कसीदे पढ़े जाए कम ही है. उनकी बेजोड़ खूबसूरती आज भी लोगों को अपना दीवाना बना लेती है. इसलिए उनके चाहनेवाले की भीड़ हर तरफ देखने को मिल जाती है. यही वजह है कि खबरे उनके नाम भर से ही वायरल होने लग जाती है. ऐसे में अगर कोई शख्स उनकी तरह दिखाई दे तो लोगों में उसे लेकर उत्सुकता होना लाजमी है. वैसे तो ऐश्वर्या राय बच्चन की कई हमशक्ल सामने आ चुकी हैं. लेकिन अब शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) पर अम्मुज अमृता (Ammuzz Amrutha) नाम की एक महिला के वीडियो काफी तेजी वायरल हो रहे. जो भी अम्मुज के वीडियो को देख रहा है वो इन्हें ऐश्वर्या की ज़ेरॉक्स कॉपी बता रहा है.
दरअसल अम्मुज अमृता ने साल 2000 मे आई ऐश्वर्या राय बच्चन की तमिल फिल्म 'कंडुकोडाइन कंडुकोडाइन' के एक पॉपुलर डॉयलॉग के साथ लिप सिंक किए है. जिसमें वो ऐश्वर्या की तरह ही दिखाई दे रही हैं. आप भी देखिए उनका ये वीडियो.
इस वीडियो में भी अम्मुज ऐश्वर्या की तरह ही नजर आ रही हैं.
आपको बता दे कि इससे पहले सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली स्नेहा उलाल भी ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी दिखाई देती थी. जिसके बाद पर्शियन मॉडल महालघा जबेरी भी ऐश्वर्या जैसा लुक होने के चलते चर्चा में रही.