बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की वजह मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डिप्रेशन की वजह बताई जा रहीं हैं. उनके मौत के बाद सुशांत के फैंस ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए रिया चक्रवर्ती, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, सलमान खान और स्टार किड्स को टारगेट बनाते हुए उनके उनपर निशाना साधा. इतना ही नहीं उन्हें सोशल मीडिया अकाउंट पर सरेआम धमकी और भद्दे कमेन्ट कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे थे. यहां तक कि करण जौहर के बच्चों को जान से मारने की और उनकी मां का रेप करने की धमकियां सोशल मीडिया पेज पर दी गई. करण ने जिस वजह से सोशल मीडिया अकाउंट से दूरियां बनाई थी. लेकिन अब खबर आ रहीं हैं कि, करण जौहर उन ट्रोलर्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे.
नवभारत टाइम्स के रिपोर्ट के अनुसार, करण के करीबी दोस्त ने बताया की, करण अपने वकील से पिछले एक महीने कि सोशल मीडिया अकाउंट के कमेंट सेक्शन से उनकी मां और बच्चों को जान से मार देने की धमकियां देने वाले ट्रोलर्स के खिलाफ कड़ी एक्शन लेनेवाले हैं. करण की टीम यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहीं है की, जिन अकाउंट से उन्हें धमकियां मिली वो फेक अकाउंट हैं या असली उनकी सारी इनफार्मेशन खंगालने में लगी हुई हैं. जो लोग इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कानूनी कारवाई की जायेगी. यह भी पढ़े : रिया चक्रवर्ती को मिली रेप और हत्या की धमकी के मामले में मुंबई पुलिस ने 2 इंस्टाग्राम अकाउंट होल्डर्स के खिलाफ दर्ज किया मामला
बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को भी टारगेट किया जा रहा था. उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिस वजह से रिया ने सांताक्रुझ पुलिस स्टेशन में ट्रोलर्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई.