Raj Kundra की गिरफ्तारी के बाद Shilpa Shetty ने पहली बार सोशल मीडिया पर किया यह खास पोस्ट

शिल्पा शेट्टी ने किताब के इस अंश को शेयर करने के साथ और कुछ तो नहीं लिखा लेकिन इसके माध्यम से उन्होंने यह जरूर बता दिया है कि इस मुश्किल हालात में वह अपने आप को कैसे संभाल रही हैं.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अश्लील फिल्मों के मामले में गिरफ्तार किया है. कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से शिल्पा ने चुप्पी बनाए रखी है. वो मीडिया से बचती नजर आ रही हैं. हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली शिल्पा ने इससे भी दूरी बना ली है. हालांकि कल देर रात शिल्पा ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट की. इस स्टोरी में उन्होंने एक किताब के पन्ने पर लिखी लाइनों के जरिये अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है. जिसमें लिखा है कि गुस्से में पीछे मुड़कर न देखें या डर से आगे ना देखें बल्कि जागरूकता से देखें: जेम्स थर्बर.

दरअसल शिल्पा की तरफ से पोस्ट किये गए इस किताब में आगे लिखा है कि हम गुस्से से पीछे मुड़कर देखते हैं और उन लोगों पर जिन्होंने हमें चोट पहुंचाई है जो निराशा महसूस की है जो दुर्भाग्य सहा है हम इस संभावना के डर से तत्पर रहते हैं और अपनी नौकरी हो सकते हैं किसी बीमारी का अनुबंध कर सकते हैं या किसी प्रिय जनों की मृत्यु का शिकार हो सकते हैं हम जिस स्थान पर रहने की आवश्यकता है वह यही है अभी जो हो रहा है क्या वह हो सकता है उसे उत्सुकता से नहीं देख रहा बल्कि पूरी तरह से जागरूक है क्या?

शिल्पा शेट्टी का सोशल पोस्ट (Image Credit: Instagram)

हालांकि शिल्पा शेट्टी ने किताब के इस अंश को शेयर करने के साथ और कुछ तो नहीं लिखा लेकिन इसके माध्यम से उन्होंने यह जरूर बता दिया है कि इस मुश्किल हालात में वह अपने आप को कैसे संभाल रही हैं.

आपको बता दें कि राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने उन्हें 23 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था इसके साथ ही खबर आ रही है कि राज कुंद्रा पुलिस जांच में सहयोग नहीं दे रहे हैं

Share Now

\