राजकुमार हिरानी के बाद अब यह निर्देशक भी बनाएंगे संजय दत्त की बायोपिक, फिल्म का नाम होगा 'संजू : द रियल स्टोरी'
राज कुमार हिरानी ; फिल्म 'संजू' का पोस्टर (Photo Credits : Facebook and Instagram)

राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही हैं. संजय दत्त के रूप में रणबीर कपूर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि इस फिल्म को संजय दत्त की छवि को सुधारने के लिए बनाया गया है और इसमें उनकी जिंदगी की पूरी सच्चाई नहीं बताई गई है. अब इन लोगों के लिए निर्देशक राम गोपाल वर्मा भी संजय दत्त की जिंदगी

पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम होगा 'संजू : द रियल स्टोरी'. राम गोपाल वर्मा का कहना है कि उनकी इस फिल्म में पूरे सच को दिखाया जाएगा.

मुंबई मिरर की एक खबर एक मुताबिक,"राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म का संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े सिर्फ 2 अहम पहलुओं पर फोकस होगा - AK 56 राइफल और 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट. लीडिंग डेली से बात करते हुए राम गोपाल वर्मा ने इस खबर पर मोहर लगाई और कहा कि "हां, मैं फिल्म बना रहा हूं." मुंबई मिरर के सूत्रों के मुताबिक राम गोपाल वर्मा को फिल्म 'संजू' काफी पसंद आई थी पर उन्हें इस बात से निराशा हुई कि फिल्म में  AK-56 राइफल और मुंबई बम ब्लास्ट वाली घटनाओं को ठीक से नहीं दिखाया गया. दर्शकों को इन घटनाओं की डिटेल्स के बारे में जानने की जिज्ञासा थी.

वैसे अब दर्शकों को इस घोषणा का इंतजार रहेगा कि राम गोपाल वर्मा की 'संजू : द रियल स्टोरी' में संजय दत्त का किरदार कौन निभाएगा.