फिल्म 'केदारनाथ' के बाद 'शराबी' का निर्देशन करेंगे अभिषेक कपूर

'केदारनाथ' (Kedarnath) के बाद निर्देशक अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) की अगली फिल्म 'शराबी' (Sharaabi) है. इसका निर्माण भूषण कुमार के टी-सीरीज और प्रज्ञा कपूर की 'गाई इन द स्काई पिक्चर्स' द्वारा किया जा रहा है.

निर्देशक अभिषेक कपूर (Photo Credit- Instagram)

मुंबई: 'केदारनाथ' (Kedarnath) के बाद निर्देशक अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) की अगली फिल्म 'शराबी' (Sharaabi) है. इसका निर्माण भूषण कुमार के टी-सीरीज और प्रज्ञा कपूर की 'गाई इन द स्काई पिक्चर्स' द्वारा किया जा रहा है. एक बयान में कहा गया कि हास्य से भरपूर फिल्म के कलाकारों का चयन हो रहा है और प्री-प्रोडक्शन का काम तेजी से हो रहा है.

अभिषेक कपूर ने कहा, "भूषणजी और मैं साथ में काम करने को लेकर कुछ समय से बात करते रहे हैं. हम इसे खास बनाना चाहते थे. 'शराबी' इस सहयोग के लिए कॉमेडी, ड्रामा और संगीत का सही संयोजन होगी."

यह भी पढ़ें: उत्सुक सारा अली खान ने देखी केदारनाथ और सिम्बा, प्यार के लिए प्रशंसकों का किया शुक्रिया अदा

भूषण कुमार ने कहा कि हम दर्शकों को मनोरंजन से भरपूर फिल्म देने को लेकर उत्साहित हैं. प्रज्ञा कपूर ने कहा कि फिल्म के कलाकारों के संबंध में औपचारिक रूप से घोषणा जल्द की जाएगी.

Share Now

\