'दिलबर दिलबर' के बाद सैफ अली खान की इस फिल्म में भी दिखेगा नोरा फतेही की हॉट अदाओं का जलवा
फिल्म 'सत्यमेव जयते' के सॉन्ग 'दिलबर दिलबर' में नोरा फतेही के बेली डांस की खूब तारीफ की जा रही हैं. खबरों की माने तो अब सैफ अली खान की फिल्म 'बाजार' के गाने एक में भी नोरा फतेही नजर आएंगी.
फिल्म 'सत्यमेव जयते' के सॉन्ग 'दिलबर दिलबर' में नोरा फतेही के बेली डांस की खूब तारीफ की जा रही हैं. दर्शक इस आइटम नंबर को इसके ओरिजिनल वर्जन से भी बेहतर बता रहे हैं. महज 24 घंटो में ही इस गाने के वीडियो को 20 मिलियन हिट्स मिल गए थे और यह पहला गाना है जिसने ऐसा कारनामा किया है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इस सॉन्ग को सबसे जल्दी 100 मिलियन व्यूज भी मिल चुके हैं. नोरा फतेही की हॉट अदाओं का खुमार सब पर खूब चढ़ा हुआ है और खबरों की माने तो अब सैफ अली खान की फिल्म 'बाजार' के एक गाने में भी नोरा फतेही नजर आएंगी.
डीएनए के सूत्रों के मुताबिक, "फिल्म 'सत्यमेव जयते' के लिए नोरा और निखिल अडवाणी पहली बार साथ आएं थे. सॉन्ग को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद फिल्म बाजार के लिए भी यह जोड़ी साथ आएंगी. अगस्त के महीने में इस गाने को शूट किया जाएंगा." फिल्म की शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी है. इसलिए नोरा के इस गाने को एक प्रमोशनल सॉन्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें :- SHOCKING : अपने इस एक्स बॉयफ्रेंड को नहीं जानती 'दिलबर-दिलबर' गर्ल नोरा फतेही, कहा- कौन है वो
हाल ही में यह खबर भी आई थी कि सलमान खान की फिल्म 'भारत' में भी नोरा का एक आइटम नंबर होगा. इसके अलावा राजकुमार राव के साथ फिल्म 'स्त्री' के एक गाने में भी नोरा को ठुमके लगाते हुए देखा जाएगा.
अगर फिल्म 'बाजार' की बात करें तो इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. गौरव चावला ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. निखिल अडवाणी और अजय कपूर इस फिल्म के निर्माता है.