Adnan Sami ने Lata Mangeshkar को ओवररेटेड सिंगर कहने वाले यूजर की लगाईं क्लास, कहा- बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद

सिंगर अदनान सामी को ट्विटर पर ये ट्रेंड पसंद नहीं आया. उन्होंने उस यूजर को जाकर फटकार लगाईं जिसने लता मंगेशकर के बारे में ये बातें.

अदनान सामी और लता मंगेशकर (Image Credit: Instagram/Wikimedia Commons)

लीजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) पिछले कई दशकों देश का नाम रौशन करती आ रही हैं. अपनी मखमली आवाज के चलते उन्हें दुनिया स्वर कोकिला, स्वर साम्राज्ञी जैसे तमाम टैग दिए हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर अब लता मंगेशकर को लेकर एक लग ट्रेंड देखने को मिल रहा है. जिसमें लता मंगेशकर को ओवररेटेड सिंगर कहा जा रहा है. इसके जवाब में अदनान सामी ने यूजर फटकार लगाई है. दरअसल (@ikaveri) नाम एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि भारतीयों का ब्रेन वॉश किया गया है कि लता मंगेशकर की आवाज अच्छी है. इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया कई लोगों ने इसे सपोर्ट किया कईयों ने निशाना साधा.

जिसके बाद नामी सिंगर अदनान सामी को ट्विटर पर ये ट्रेंड पसंद नहीं आया. उन्होंने उस यूजर को जाकर फटकार लगाईं जिसने लता मंगेशकर के बारे में ये बातें. अदनान सामी ने लिखा- बंदर क्या जाने अदरक का स्वाद. जब आपको संदेह हो तो कुछ कुछ बोलने के बजाय चुप रहें. ये बेवकूफ दिखने से बेहतर है.

अदनान यही नहीं रुके इसके बाद उन्होंने लता मंगेशकर संग आशा भोसले और नूर जहां की फोटो शेयर की. जिसमें लिखा कि क्या एतिहासिक तस्वीर है. लता मंगेशकर, नूर जहां, आशा भोसले.

आपको बता दे कि लता मंगेशकर 91 साल की हो चुकी हैं. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. अपने करीबियों को बधाई देती रहती हैं.

Share Now

\