Om The Battle Within Poster: आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ओम: द बैटल विदिन के पोस्टर में दिखा उनका दमदार लुक, देख रह जाएंगे दंग
आदित्य और संजना ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. आदित्य ने कल ही इस बात की जानकारी सभी के साथ शेयर की थी. जिसे कपिल वर्मा डायरेक्ट कर रहें हैं.
आदित्य रॉय कपूर (Adtiya Roy Kapur) की नई फिल्म ओम: द बैटल विदिन (Om The Battle Within) को लेकर काफी चर्चा देखने को मिल रही है. फिल्म में उनके साथ दिल बेचारा फेम एक्ट्रेस संजना सांघी भी लीड में नजर आने जा रही हैं. ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का दमदार पोस्टर रिलीज कर दिया है. जिसमें आदित्य रॉय कपूर का एक्शन अवतार दिखने को मिल रहा है. पोस्टर में आदित्य रॉय हाथों में गन और चेहरे पर गुस्सा धारण किये हुए दिखाई दे रहे रहीं. उनके इस पोस्टर को देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे वो जंग के मैदान से चले आ रहे हो.
इस पोस्टर को शेयर करते हुए आदित्य ने लिखा, 'फाइटिंग का जज्जा कायम रखने के लिए अपने अंदर की लड़ाई.' आप भी देखिए आदित्य का ये एक्शन से भरपूर अवतार. यह भी पढ़े: OM - The Battle Within: दिल बेचारा की हिरोइन संजना संघी अब आदित्य रॉय कपूर के साथ आएंगी नजर
आदित्य और संजना ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. आदित्य ने कल ही इस बात की जानकारी सभी के साथ शेयर की थी. जिसे कपिल वर्मा डायरेक्ट कर रहें हैं. मेकर्स के मुताबिक फिल्म को अगले लेवल पर ले जाने के लिए इसकी शूटिंग विदेश में भी की जाएगी. जिसके लिए लोकेशन की तलाश जारी है.
इससे पहले फिल्मकार अहमद खान ने आदित्य के 35वें जन्मदिन पर इस फिल्म का ऐलान किया था. मेकर्स इसे अगले साल गर्मी तक रिलीज करना चाहते हैं.