Aditya Narayan Wedding: नेहा कक्कड़ के बाद आदित्य नारयण लेंगे सात फेरे, गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग दिसंबर में करेंगे शादी!
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के बाद अब आदित्य नारयण भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. आदित्य ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए बताया कि इस साल दिसंबर के महीने में शादी करने जा रहे हैं.
Aditya Narayan-Shweta Agrawal Wedding: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के बाद अब आदित्य नारयण भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. आदित्य ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए बताया कि इस साल दिसंबर के महीने में श्वेता अग्रवाल से शादी करने जा रहे हैं. आदित्य और श्वेता बीते काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं जिसके बाद अब इन्होंने शादी करने का फैसला किया है.
आदित्य ने इंस्टाग्राम पर श्वेता संग फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "हम शादी कर रहे हैं! मैं बेहद भाग्यशाली इंसान हूं कि मैं 11 साल पहले श्वेता से मिला, मेरी सोलमेट और अब हम आखिरकार दिसंबर में शादी करने जा रहे हैं. हम हमेशा से बेहद प्राइवेट रहे हैं और इसमें विश्वास करते हैं कि अपनी जिंदगी को प्राइवेट रखना ही बेहतर होता है. सोशल मीडिया से ब्रेक लेकर शादी की तैयारियों में जूता हुआ हूं. दिसंबर में मिलते हैं. कहा था ना.. कभी ना कभी तो मिलोगे कहीं पे हमको यकीन है."
आदित्य द्वारा पोस्ट की गई फोटो में वो श्वेता के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि आदित्य और श्वेता की मुलाकात साल 2010 में फिल्म 'शापित' के सेट पर हुई थी. हाल ही में बॉलीवुड सिंगर नेहा ककड़ ने अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से शादी की. अब उनके अजीज दोस्त आदित्य नारायण भी शादी करने जा रहे हैं.