Aditya Narayan ने अपनी शादी में पहना था दोस्त का पयजामा, Shweta Agrawal के सामने हो गई थी ऐसी गड़बड़!

बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण ने बीते 2 दिसंबर को मुंबई में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से बड़े ही धूमधाम से शादी की. शादी समारोह में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलिब्रिटीज भी पहुंचे.

श्वेता अग्रवाल और आदित्य नारायण (Photo Credits: Instagram)

Aditya Narayan Wedding: बॉलीवुड सिंगर आदित्य नारायण ने बीते 2 दिसंबर को मुंबई में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से बड़े ही धूमधाम से शादी की. शादी समारोह में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलिब्रिटीज भी पहुंचे. शादी का आयोजन मुंबई के इस्कॉन मंदिर (जुहू) में किया गया था जहां हिंदू पारंपरिक रीति रिवाज का पालन करते हुए श्वेता और आदित्य ने सात फेरे लिए.

अब अपनी इस ग्रैंड वेडिंग के बाद आदित्य नारायण में इस कार्यक्रम में हुए एक मजेदार किस्से का खुलासा किया है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. बॉलीवुड हंगामा को दिए हुए इंटरव्यू में आदित्य ने बताया कि श्वेता को जयमाला पहनाते समय उनका पयजामा फट गया था जिसके बाद उन्हें अपने एक दोस्त का पयजामा पहनकर शादी करनी पड़ी.

ये भी पढ़ें: Who is Shweta Agrawal: कौन हैं श्वेता अग्रवाल जिनसे सिंगर आदित्य नारायण ने की है शादी? जानें उनसे जुड़ी ये खास डिटेल्स

आदित्य ने बताया कि शादी में ये उनके लिए सबसे यादगार लम्हा था. उस पल को याद करते हुए उन्होंने कहा, "जब श्वेता को जयमाला पहनाने के लिए मुझे ऊपर उठाया गया तब अचानक मेरा पयजामा फट गया. फिर मैंने अपने एक दोस्त का पयजामा पहना. यहां तक कि मैंने उसी दोस्त का पयजामा पहनकर फेरे लिए. खुश्किमत से मेरा और मेरे दोस्त का फिजिक एक ही समान था और इसलिए मुझे उसका पयजामा फिट हो गया."

ये भी पढ़ें: Aditya Narayan’s Wedding New Photo: शादी के बाद पत्नी को प्यार से निहारते दिखे आदित्य नारायण, देखिए फंक्शन की लेटेस्ट तस्वीरें

आपको बता दें कि आदित्य और श्वेता पिछले 10 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. इनकी पहली मुलाकात फिल्म 'शापित' के सेट पर हुई थी जिसके साथ इन दोनों ने अपनी बॉलीवुड डेब्यू भी किया था.

Share Now

\