फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद कोई वॉर फिल्म नहीं बनाएंगे आदित्य धर
आदित्य ने बड़ा बयान देते हुए है कि मैं अब कोई वॉर फिल्म बनाना नहीं चाहता. अब जब हर कोई भारतीय सेना पर फिल्में बनाना चाहता है, तो मैं कुछ अलग करूंगा...
आदित्य धर ( Aditya Dhar ) की निर्देशन में बनी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. इस फिल्म ने 'बाहुबली 2' जैसी फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. हाल ही में हुए 'स्क्रीनराइटर एसोसिएशन के प्रोग्राम 'वार्तालाप 'में स्क्रीनप्ले राइटर 'रोबिन भट्ट' (Robin Bhatt) के साथ हुई बातचीत के दौरान आदित्य ने बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने कहा, "मैं अब कोई वॉर फिल्म बनाना नहीं चाहता, मुझे अलग-अलग विषयों पर मूवी बनानी हैं."
आदित्य ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें बॉलीवुड में ट्रेंडिंग (trending ) क्या चल रहा हैं? इसके आधार पर ही फैन्स उस मूवी को देखना पसंद करते हैं. एक बार लव स्टोरी हिट हो गई तो सब लव स्टोरी बनाना पसंद करते हैं. अगर एक ऐतिहासिक फिल्म हिट हुई तो हर कोई ऐतिहासिक फिल्म बनाना चाहता है.
आगे बात करते हुए आदित्य ने कहा, "इस फिल्म का वो डायलोग 'हाउज़ द जोश?' ( How's the Josh ) जो सबके जबानी बैठ गया था, जिसे नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) ने भी अपने भाषण में दौहराया था उसे विक्की कौशल बदलना चाहते थे क्योंकि उन्होंने आकर कहा था कि उन्हें इससे फील नहीं आ रहा हैं. मैंने विक्की को समझाते हुए कहा कि अपने टीम को प्रेरित करने के लिए सेना के कमांडर ऐसे ही बात करते हैं. जब विक्की ने इस डायलॉग से अपना शॉट दिया तब सबके रोंगटे खड़े हो गए थे. उन्होंने इस फिल्म से जुड़ी कई बातों को शेयर किया.
आदित्य ने आगे कहा कि अब जब हर कोई भारतीय सेना पर फिल्में बनाना चाहता है, तो मैं कुछ अलग करूंगा और एक नया दौर शुरू करूँगा. जब मैं कहानी लिखना शुरू करता हूँ, तो मैं इसके दो, तीन साल आगे का सोचता हूँ'