Jab Tak 2.0: अध्ययन सुमन ने सुशांत सिंह राजपूत को 'जब तक' गाने से दिया ट्रिब्यूट, अंकिता लोखंडे ने भी किया रियेक्ट
अध्ययन सुमन (Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस में हर रोज नए नए चौकानेवाले खुलासे सामने आ रहे हैं. रिया चक्रवर्ती के (Rhea Chakraborty) भाई शोविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty)  और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda)को के एंगल में एनसीबी ने गिरफ्तार किया हैं. वहीं आज रिया चक्रवर्ती भी एनसीबी के ऑफिस पूछताछ के लिए पहुंची थी. सुशांत के मृत्य के बाद से ही शेखर सुमन और उनके कई सारे फैंस उनके लिए न्याय की मांग कर रही थी. वहीं अब हाल ही में शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) ने सुशांत को एक खास अंदाज में ट्रिव्यूट दिया है. अध्ययन ने सुशांत और अंकिता लोखंडे के ख़ास लम्हों को जोड़कर एक इमोशनल गाना गाया है.

अध्ययन ने सुशांत की फिल्म 'एम एस धोनी' का सुपरहिट गाना 'जब तक' को रिक्रेयेट करते हुए सुशांत को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इस इमोशनल गाने में अध्ययन ने सुशांत के बेहतरीन पलों को संजोड़ा हैं. वहीं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के साथ प्यार भरे लम्हों के साथ एक्टर का खुशनुमा अंदाज दिखाया हैं. इस वीडियो को देख सुशांत की मुस्कराहट चेहरे पर हसी लाएगी तो वहीं आंखों आसूं भी लाएगी. यह इमोशनल वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो को अध्ययन सुमन ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है, जिसे अबतक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: NCB ऑफिस पहुंची रिया चक्रवर्ती, ड्रग्स मामले में होगी पूछताछ

अंकिता ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने अध्ययन की तारीफ़ करते हुए लिखा,"स्पीचलेस." इस वीडियो में  अंकिता का एक इंटरव्यू ऑडियो भी है जिसमें वह सुशांत के बारे में बात कर रहीं हैं. वीडियो में सुशांत गिटार बजाते दिख रहे हैं, तो कहीं एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो के आखिर में सुशांत और उनकी मां की फोटो के साथ लिखा गया है आई लव यू मां." इस वीडियो को अध्ययन ने शेयर करते हुए लिखा,"इस गाने को मॉनेटाइज नहीं किया गया है. इस गाने के माध्यम से सुशांत को दिल से श्रद्धांजली दी हैं."