एक्ट्रेस यामी गौतम ने 'बाला' के लिए रीक्रिएट किया नीतू सिंह का 70 के दशक का लुक
अपनी आगामी फिल्म 'बाला' में एक गाने के लिए अभिनेत्री यामी गौतम ने बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू सिंह के गाने 'एक मैं और एक तू' के उनके लुक को रीक्रिएट किया है. अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें व्यक्तिगत तौर पर 1970 के दशक की चीजें पसंद हैं. 'बाला' 7 नवंबर को रिलीज होगी.
मुंबई: अपनी आगामी फिल्म 'बाला' (Bala) में एक गाने के लिए अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) ने बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू सिंह (Neetu Singh) के गाने 'एक मैं और एक तू' के उनके लुक को रीक्रिएट किया है. अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें व्यक्तिगत तौर पर 1970 के दशक की चीजें पसंद हैं.
यामी ने कहा, "1970 का फैशन सदाबहार है और 'बाला' के लिए हमने उस दौर से आईडिया लिया है और खास तौर पर नीतू मैम का यह गाना, जो मुझे व्यक्तिगत तौर पर पसंद है. हमने अपने फिल्म के हिसाब से इसे रीक्रिएट किया है, हालांकि हमारी प्रेरणा का यह स्रोत वह पूरा दौर है जो सदाबहार है."
यह भी पढ़ें : आयुष्मान खुराना ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर दिया बयान, कहा- बेहतरीन कंटेंट के दौर में सबसे अलग है ‘बाला’
अभिनेत्री ने फिल्म में टिकटॉक स्टार की भूमिका निभाई है, उन्होंने आगे कहा, "मुझे व्यक्तिगत तौर पर 1970 का दशक और उससे जुड़ी चीजें पसंद हैं. उस दौर का लुक, परिधानों के बाजुओं का स्टाइल, शॉर्ट ड्रेस, बालों के एक्सेसरीज, पोल्का डॉट प्रिंट मुझे बहुत पसंद है." 'बाला' 7 नवंबर को रिलीज होगी.