पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट दोबारा हुआ सस्पेंड, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करके लोगों से मांगी मदद
एक्ट्रेस पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट दोबारा सस्पेंड हो गया है. सोशल मीडिया पर अपने विवादित बयानों के लिए जानी जाने वाली पायल ने बुधवार सुबह बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि उनका ट्विटर अकाउंट किस वजह से सस्पेंड हुआ है.
एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) का ट्विटर अकाउंट दोबारा सस्पेंड हो गया है. सोशल मीडिया पर अपने विवादित बयानों के लिए जानी जाने वाली पायल ने बुधवार सुबह बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि उनका ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) किस वजह से सस्पेंड हुआ है. पायल ने एक वीडियो शेयर करके लोगों से अपील की है कि उनका अकाउंट रिस्टोर करने में उनकी मदद करें. पायल ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी तरह का ई-मेल नहीं भेजा गया है जिसमें ये बताया गया हो कि आखिर उनका अकाउंट क्यों सस्पेंड किया गया.
पायल ने कहा, "मैं नहीं जानती लेकिन ये आप लोग पता कर सकते हैं कि ये क्यों किया गया. पायल ने कहा कि मैंने कभी भी लोगों को गाली नहीं दी और ना ही किसी के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया. पायल ने कहा, "मैं हमेशा तत्थों को शेयर करने में विश्वास रखती हूं लेकिन मेरी इस कोशिश को गलत ढंग से पेश किया गया है. ये वो लिबरल और कट्टरवादी लोग करते हैं जो ट्विटर को कंट्रोल करते हैं. इसलिए मैं लोगों से अपील करते हूं कि मेरा ट्विटर अकाउंट रिस्टोर करने में मदद करें. वरना मैं किसी से बात नहीं कर पाउंगी."
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में ये दूसरी बार हुआ है जब पायल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया गया है. जून में ट्विटर पर अभद्र ट्वीट करने के चलते उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया गया था. ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस पायल रोहतगी का ट्विटर अकाउंट 7 दिनों के लिए हुआ सस्पेंड
गौरतलब है कि पायल कई राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर अपने बयान के चलते चर्चा में रही हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद उन्होंने बॉलीवुड के कई ए-लिस्टर्स एक्टर को ट्विटर पर फटकार लगाई थी.