करीना कपूर को बेहद पसंद है स्लो मोशन शॉट्स, बेबो ने शेयर किया ये दिलचस्प Video
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि उन्हें स्लो मोशन शॉट्स काफी पसंद है. करीना ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह स्लो मोशन में चलती नजर आ रही हैं.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का कहना है कि उन्हें स्लो मोशन शॉट्स काफी पसंद है. करीना ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह स्लो मोशन में चलती नजर आ रही हैं. इसमें वह एक जैकेट पहनी हुई हैं, जिस पर पुलिस लिखा हुआ है, जिसे देखते हुए ऐसा लगता है कि इसे शायद 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग के दौरान फिल्माया गया है.
वीडियो के कैप्शन में करीना ने लिखा है, "ओह, मुझे स्लो मोशन शॉट्स कितना पसंद है..."
होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित 'अंग्रेजी मीडियम' साल 2017 में आई कॉमेडी फिल्म 'हिंदी मीडियम' का स्पिन ऑफ है.
फिल्म के इस दूसरे भाग में इरफान खान (Irfan Khan), करीना कपूर खान, राधिका मदन (Radhika Madan) और दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) जैसे कलाकार हैं. यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी.