क्या 'मणिकर्णिका' की रिलीज रोकने के लिए शिवसेना ने बनाया कंगना रनौत पर दबाव? जानें सच
फिल्म 'मणिकर्णिका' और 'ठाकरे' के एक ही दिन रिलीज होने को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि 'मणिकर्णिका' के रिलीज की तारीख बदलने को लेकर उनसे किसी ने संपर्क नहीं किया और न ही उन पर कोई दबाव बनाया गया...
मुंबई: फिल्म 'मणिकर्णिका' (Manikarnika) और 'ठाकरे' (Thackeray) के एक ही दिन रिलीज होने को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा है कि 'मणिकर्णिका' के रिलीज की तारीख बदलने को लेकर उनसे किसी ने संपर्क नहीं किया और न ही उन पर कोई ‘दबाव’ बनाया गया. पूर्व में 'मणिकर्णिका', 'ठाकरे' और 'चीट इंडिया' (Cheat India) 25 जनवरी को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली थी. बाद में इमरान हाशमी अभिनीत (Emraan Hashmi)'चीट इंडिया' की रिलीज की तारीख बदलकर 18 जनवरी कर दी गई.
यह पूछे जाने पर कि शिवसेना के दिवंगत संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म के साथ मणिकर्णिका के प्रदर्शित होने के कारण क्या किसी प्रकार का दबाव है, कंगना ने संवाददाताओं से कहा, "किसी ने भी इस तरह की कोई बात नहीं कही है.
यह भी पढ़ें: क्या ‘मणिकर्णिका’ की रिलीज रोकने के लिए शिवसेना ने बनाया कंगना रनौत पर दबाव? जानें सच
ना तो किसी ने फिल्म के प्रदर्शन की तारीख बदलने को कहा और ना ही हम पर किसी अन्य तरह का दबाव है." उन्होंने कहा, "किसी ने भी हमसे इस बात के लिए संपर्क नहीं किया. ऐसे में हम बहुत खुश हैं कि हमें अच्छा मौका मिलेगा क्योंकि उस समय छुट्टी है."