धर्मेद्र के 83वें जन्मदिन ने पत्नी हेमा मालिनी ने किया ये प्यारभरा पोस्ट
दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र शनिवार को 83 वर्ष के हो गए. उनकी पत्नी हेमामालिनी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वह उनका 'सदाबहार प्यार' हैं.....
मुंबई: दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र (Dharmendra) शनिवार को 83 वर्ष के हो गए. उनकी पत्नी हेमामालिनी (Hema Malini), ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वह उनका 'सदाबहार प्यार' हैं. हेमा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, "मेरे 'सदाबहार प्यार', मेरी प्यारी बच्चियों के पिता और डेरियन, राध्या के गौरवशाली दादा को जन्मदिन की बधाई. धर्मजी के जन्मदिन पर मुझे ढेरो बधाइयां भेज रहे उन प्रशंसकों का शुक्रिया. मैं जरूर आपकी शुभकामनाएं उन तक पहुंचाऊंगी." धर्मेद्र और हेमामालिनी 'राजा जानी', 'सीता और गीता', 'शराफत', 'शोले' और 'नया जमाना' जैसी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी की इस फिल्म को अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा था 25 बार, यह था उनका पसंदीदा गाना
उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना हैं. ईशा ने भी सोशल मीडिया पर अपने पिता को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने धर्मेद्र के जन्मदिन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे पापा." इस तस्वीर में धर्मेद्र, हेमा, ईशा और उनके पति भरत तख्तानी मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.