Sanjay Kapoor in London: परिवार संग लंदन पहुंचे एक्टर संजय कपूर, रिचमंड हिल की साझा की तस्वीर

बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर इन दिनों अपने परिवार के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने लंदन के रिचमंड हिल की सड़कों पर टहलते हुए कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है.

Sanjay Kapoor (Photo Credit: Instagram)

Sanjay Kapoor in London: बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर इन दिनों अपने परिवार के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने लंदन के रिचमंड हिल की सड़कों पर टहलते हुए कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है. संजय कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रिचमंड हिल को निहार रहे हैं. इस वीडियो में रिचमंड हिल का खूबसूरत नजारा, घर, पुरानी कुर्सियां ​​और शहर की हरियाली दिखाई दे रही है. 58 वर्षीय अभिनेता संजय कपूर ने दो दिन पहले ही एक पोस्ट शेयर किया था.

उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा था- रिचमंड हिल. इस फोटो में वह ब्राउन और ब्लैक कलर की चेकर्ड शर्ट और ब्लैक पैंट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, संजय कपूर, फिल्म निर्माता सुरिंदर कपूर के बेटे हैं। वो तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं. उनकी रीना मारवाह नाम की बहन भी है. बोनी कपूर फिल्म निर्माता हैं, जबकि अनिल कपूर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर हैं. संजय कपूर के परिवार में कई लोग फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं. इनमें सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, जान्हवी कपूर और हर्षवर्धन कपूर शामिल हैं. उन्होंने महीप संधू से शादी की है और उनके दो बच्चे शनाया और जहान हैं. यह भी पढ़ें: Shreyas Talpade ने अपनी मौत की अफवाहों पर दी कड़ी प्रतिक्रिया, बोले - 'मैं जिंदा, खुश और स्वस्थ हूं'

यहां देखें पोस्ट: 

ज्ञात हो कि संजय कपूर ने साल 1995 में आई फिल्म 'प्रेम' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ तब्बू नजर आई थीं. इसके अलावा संजय कपूर ने 'राजा', 'कर्तव्य', 'मोहब्बत', 'जमीर: द अवेकनिंग ऑफ ए सोल', 'छुपा रुस्तम: ए म्यूजिकल थ्रिलर', 'सिर्फ तुम', 'कोई मेरे दिल से पूछे', 'शक्ति: द पावर', 'कयामत: सिटी अंडर थ्रेट', 'एलओसी कारगिल', 'जूली' और 'लक बाय चांस' में काम किया है. संजय कपूर, 'मिशन मंगल', 'द जोया फैक्टर', 'ब्लडी डैडी' और 'मेरी क्रिसमस' में भी नजर आ चुके हैं. उन्हें आखिरी बार मिस्ट्री थ्रिलर 'मर्डर मुबारक' में देखा गया था। अभिनेता वेब शो 'मेड इन हेवन', 'द गॉन गेम', 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स', 'द लास्ट आवर' और 'द फेम गेम' का भी हिस्सा रहे हैं.

Share Now

\