बीमारी का इलाज करवाने के लिए अमेरिका रवाना होंगे ऋषि कपूर, ट्वीट कर दी जानकारी

ऋषि कपूर के फैन्स के लिए एक बुरी खबर आ रही हैं. अभिनेता ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है

ऋषि कपूर (Photo Credits : Facebook)

ऋषि कपूर के फैन्स के लिए एक बुरी खबर आ रही हैं. अभिनेता ने खुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि किसी मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए वह अमेरिका जा रहे हैं. उन्होंने अपने फैन्स से कहा कि उन्हें चिंता करने की जरा भी जरुरत नहीं हैं. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, " हैलो! मैं एक मेडिकल ट्रीटमेंट करवाने के लिए अमेरिका जा रहा हूं और इसलिए अपने काम से थोड़े दिन की छुट्टी ले रहा हूं. मैं अपने शुभचिंतकों से गुजारिश करता हूं कि वे बिलकुल भी चिंता न करें. फिल्मों में काम करते हुए मुझे 45 से भी ज्यादा साल हो चुके हैं.आपके प्यार के साथ मैं जलद ही वापिस लौटूंगा."

ऋषि कपूर के फैन्स इस खबर को सुन हैरान हैं. वे उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. खबरों की माने तो कुछ वक्त से ऋषि की तबियत ख़राब हैं. कहा जा रहा है कि वह पत्नी नीतू कपूर और बेटे रणबीर के साथ अमेरिका के लिए रवाना होंगे.

आपको बता दें कि ऋषि कपूर ने इसी साल अगस्त के महीने में रिलीज़ हुई फिल्म 'मुल्क' में मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया था. 'मुल्क' में ऋषि के अलावा तापसी पन्नू और आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में थे. इस फिल्म को समीक्षकों से काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली थी.

Share Now

\