रैपर बने रणवीर सिंह ने कहा- मैं 'गली बॉय' में काम करने के लिए ही पैदा हुआ हूं

आगामी फिल्म 'गली बॉय' में स्ट्रीट रैपर की भूमिका निभा रहे अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि वह नई संगीतमई फिल्म में काम के लिए ही पैदा हुए हैं...

रणवीर सिंह (Photo Credits : Instagram)

मुंबई: आगामी फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) में स्ट्रीट रैपर की भूमिका निभा रहे अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का कहना है कि वह नई संगीतमई फिल्म में काम के लिए ही पैदा हुए हैं. रणवीर ने सह-कलाकार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ बुधवार को 'गली बॉय' के ट्रेलर लॉन्च को दौरान यह बात कही. फिल्म के निर्देशक जोया अख्तर (Zoya Akhtar) और निर्माता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) भी उनके साथ उपस्थित थे.

फिल्म में 'पद्मावत' के अभिनेता एक स्ट्रीट रैपर की भूमिका में हैं, जिसका बड़ा सपना है. उन्होंने कहा, "जब किसी ने मुझे 'गली बॉय' की पटकथा के बारे में बताया, तो मैंने उन्हें बताया कि यह मेरी फिल्म है. अगर कोई अन्य अभिनेता मेरी जगह इस फिल्म का हिस्सा होता तो मैं ईष्र्या से जल-भुन जाता. मैं 'गली बॉय' में काम करने के लिए ही पैदा हुआ हूं और मैं यह जानता था कि मैं इस किरदार को बेहतर ढंग से कैसे निभा सकता हूं."

यह भी पढ़ें:  Gully Boy Trailer: गली बॉय बने रणवीर सिंह पर सवार है रैपर बनने की धुन, अनोखा है आलिया भट्ट का अंदाज

रणवीर ने कहा कि यह फिल्म कई कारणों से उनके लिए एक विशेष फिल्म है. उन्होंने कहा, "इसमें बहुत सारी चीजें एक साथ हैं, जो बहुत खास हैं. इसमें रैप, हिप-हॉप म्यूजिक है, जो बचपन से मुझे पसंद है और यह फिल्म मेरी मातृभूमि मुंबई (Mumbai) की पृष्ठभूमि पर बनी है." 'गली बॉय' 14 फरवरी को रिलीज होगी.

Share Now

\