Actor Rahul Roy Health Update: ICU से बाहर आए राहुल रॉय, एक्टर की फिजिकल और स्पीच थेरेपी में जुटे डॉक्टर
बॉलीवुड अभिनेता अभिनेता राहुल रॉय की सेहत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है और उनके स्वास्थ में सुधार देखने को मिल रहा है. उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में आईसीयू से अब अन्य रूम में शिफ्ट कर दिया गया है.
Actor Rahul Roy Health Update: बॉलीवुड अभिनेता अभिनेता राहुल रॉय की सेहत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है और उनके स्वास्थ में सुधार देखने को मिल रहा है. उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में आईसीयू से अब अन्य रूम में शिफ्ट कर दिया गया है. उनके ब्रदर इन लॉ रोमीर (Romeer) ने मीडिया को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि डॉक्टर अब राहुल की फिजिकल और स्पीच थेरेपी पर काम कर रहे हैं.
ई-टाइम्स से हुई बातचीत में रोमीर ने कहा कि राहुल को अब आईसीयू कक्ष से बाहर शिफ्ट कर दिया गया है और वो अब खतरे से बाहर हैं. बता दें कि राहुल कारगिल में अपनी डिजिटल फिल्म 'एलएसी-लिव द बैटल' के लिए पिछले हफ्ते शूट कर रहे थे जब उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया. इसके बाद करीब के मिलिट्री हॉस्पिटल में उनका सीटी स्कैन कराया गया है.
ये भी पढ़ें: अभिनेता राहुल रॉय ICU में हुए एडमिट, शूटिंग के दौरान आया ब्रेन स्ट्रोक
राहुल को हेलीकाप्टर के जरिए श्रीनगर लाया गया जहां से उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल के लिए लाया गया. राहुल के स्ट्रोक का कारण पता नहीं चल पाया है. लेकिन -15 डिग्री में शूट कर रहे एक्टर को सेट पर शूटिंग के समय परेशान बताया गया था.
रोमीर ने राहुल की बहन प्रियंका से शादी की है और इस मुश्किल घड़ी में एक्टर के साथ मौजूद हैं. इसी के साथ राहुल का एक जुड़वां भाई भी है जो अमेरिका में है और [परिवार के साथ लगातार संपर्क में है.