नूपुर सैनन की आवाज में रिलीज हुआ 'फिलहाल' सॉन्ग का नया वर्जन, अक्षय कुमार ने दिया स्पेशल अपीयरंस, देखें Video

गायिका नूपुर सैनन ने गुरुवार को बी. प्राक के हिट गाने 'फिलहाल' के अनप्लग्ड वर्जन का अनावरण किया. सुपरस्टार अक्षय कुमार इसके कवर वर्जन में स्पेशल अपीरियंस में दिखाई दिए.

अक्षय कुमार और नूपुर सेनन (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: गायिका नूपुर सैनन (Nupur Sanon) ने गुरुवार को बी. प्राक के हिट गाने 'फिलहाल' (Filhaal) के अनप्लग्ड वर्जन का अनावरण किया. सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इसके कवर वर्जन में स्पेशल अपीरियंस में दिखाई दिए.

इस गाने की खासियत यह है कि इसे खुद नूपुर ने गाया है. पिछले साल, अक्षय और नूपुर 'फिलहाल' के म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए थे. इस गाने को यूट्यूब पर लगभग पचास करोड़ से ज्यादा बार देखा गया.

यह भी पढ़ें: ‘फिलहाल’ सॉन्ग से तहलका मचाने वाली नुपुर सेनन पहुंची सिद्धिविनायक मंदिर, मां के साथ किए गणपति बाप्पा के दर्शन

इंस्टाग्राम पर गाने के अनप्लग्ड वर्जन के लिंक को साझा करते हुए नूपुर ने लिखा, "सिर्फ मजे के लिए बॉलीवुड के गानों का यूट्यूब कवर बनाने से लेकर अब आखिरकार अपने गाने का कवर बनाना..यह एहसास किसी सपने के जैसा है."

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार का पहला म्यूजिक Video ‘फिलहाल’ हुआ रिलीज, नूपुर सेनन के साथ कर रहे हैं रोमांस

उन्होंने आगे कहा, "एक बेहद ही प्यारे सरप्राइज के लिए इसे आखिर तक देखें. इस गाने में मैंने अपना दिलों जान और अपने सारे एहसास डाल दिए हैं..उम्मीद करती हूं कि आपको सबको यह पसंद आए. आपके समर्थन के लिए धन्यवाद." इतना ही नहीं, गीत के निर्माताओं ने इसका सीक्वेल बनाने का भी फैसला किया है.

Share Now

\