Jaya Bachchan के जन्मदिन पर बेटे अभिषेक ने खास अंदाज में दी बधाई, पुरानी फोटो की शेयर

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर जया बच्चन को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. अभिषेक बच्चन ने जया बच्चन की थ्रोबैक फोटो शेयर करने के साथ एक खास पोस्ट भी लिखा है. जिसे देखने के बाद अभिनेता ऋतिक रोशन भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए.

अभिषेक. जया, अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के लिए आज का दिन का बेहद ही खास है. उनकी फिल्म द बिग बुल (The Big Bull) जहां डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है वहीं आज उनकी मां जया बच्चन का जन्मदिन है. ऐसे में अभिनेता अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर जया बच्चन को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. अभिषेक बच्चन ने जया बच्चन की थ्रोबैक फोटो शेयर करने के साथ एक खास पोस्ट भी लिखा है. जिसे देखने के बाद अभिनेता ऋतिक रोशन भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए.

अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर जया बच्चन की बेहद पुरानी फोटो शेयर की है. जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इस फोटो एक साथ अभिषेक ने लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो मां. आई लव यू. अभिषेक के इस पोस्ट को देखने के बाद ऋतिक रोशन ने लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो जया आंटी. यह भी पढ़े: Jaya Bachchan Birthday: जंजीर की कामयाबी के बाद साथ घूमने जाने वाले थे अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी, लेकिन उससे पहले करनी पड़ गई शादी

आपको बता दे कि अभिषेक बच्चन अपनी मां जया बच्चन के बेहद करीबी हैं. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने बताया कि जया बच्चन ने उनके बाकी घर वालों की तरह उनकी फिल्म द बिग बुल नहीं देखी. क्योंकि वो इस मामले में अंधविश्वासी है वो उनकी फिल्में रिलीज होने के बाद ही देखना सही समझती हैं.

Share Now

\