अभिषेक बच्चन ने की 'हैप्पी न्यू ईयर 2' की मांग, यूजर्स ने कहा- दोबारा नहीं झेला जाएगा
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' (Happy New Year) साल 2014 में रिलीज हुई थी.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' (Happy New Year) साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), बोमन ईरानी (Boman Irani), सोनू सूद (Sonu Sood) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) जैसे सितारे भी अहम भूमिका में थे. फराह खान (Farah Khan) द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने पहले दिन तो बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी मगर बाद में फिल्म के कलेक्शन्स में गिरावट देखने को मिली थी. साथ ही फिल्म को क्रिटिक्स ने भी नकार दिया था.
अब अभिषेक बच्चन चाहते हैं कि फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का सीक्वल बनाया जाए. उन्होंने ट्विटर पर फिल्म की टीम को टैग करते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि, "ये एक साइन है.. क्या बैंड को वापस लाने का वक्त आ गया है?". अभिषेक द्वारा शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक ट्रक के पीछे नंदु लिखा हुआ है. 'हैप्पी न्यू ईयर' में जूनियर बच्चन का डबल रोल था. उनके एक किरदार का नाम 'नंदु' था.
अभिषेक के इस ट्वीट की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया जा रहा है. एक यूजर ने उनके पोस्ट पर लिखा कि, "नहीं..प्लीज....दोबारा नहीं झेला जाएगा." दूसरे यूजर ने लिखा कि, "नहीं.. हमें दूसरा पार्ट नहीं चाहिए."एक व्यक्ति ने कहा कि, "अभी तो हैप्पी न्यू ईयर से ही रिकवर कर रहे हैं....ऐसा मत करिए." अब देखना होगा कि अभिषेक बच्चन की ये मांग पूरी होती है कि नहीं.